छत पर लगाया सपा का झण्डा, तीन पर मुकदमा दर्ज!

अनिल कुमार पांडेय
आजमगढ़। जनपद के मेंहनगर थाना अंतर्गत भड़सारी गांव में 3 व्यक्तियों ने अपने मकान की छत पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा रखा था। पुलिस ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
आपको बताते चलें कि मामले में पहला मुकदमा मेंहनगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल प्रकाश राय ने भड़सारी गांव निवासी रामकेर यादव पुत्र सरयू यादव के खिलाफ दर्ज कराया।
वहीं दूसरा मुकदमा मेंहनगर थाने के ही सब इंसपेक्टर मोहम्मद आसिफ खान ने भड़सारी गांव निवासी रामजीत यादव पुत्र सरधू यादव व तीसरा मुकदमा इसी थाना के सब इंसपेक्टर शिव प्रसाद मिश्र ने भड़सारी गांव निवासी शिवपूजन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामदास विश्वकर्मा के खिलाफ दर्ज कराया है।
तीनों मुकदमें में पुलिस ने उल्लेख किया है कि तीनों आरोपित व्यक्ति अपने-अपने मकान के छत पर समाजवादी पार्टी का झण्डा लगा रहे थे। जिसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया। उनके मकान की छत पर लगा झंडा भी बरामद कर लिया गया है।