उत्तर प्रदेशकरनैलगंजगोंडा
ट्रेन पर चढ़ते वक्त हादसा, धू धू कर जला युवक, दर्दनाक मौत!

बृजेश कुमार सिंह
कर्नलगंज/गोंडा। तहसील मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक युवक तेल टैंकर वाली ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और ऊपर से जा रही विद्युत लाइन की चपेट में आकर देखते ही देखते धू धू कर जल उठा। वहीं जले युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कर्नलगंज रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम के पास का बताया जा रहा है। जहां प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक अज्ञात युवक जैसे ही ट्रेन के ऊपर चढ़ा तो तुरन्त वह ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक वह धू-धू कर जल गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नही हो पाई थी। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई।